Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 3 दहशतगर्द ढेर | Indian Army | वनइंडिया हिंदी

2024-09-14 27

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारतीय सेना (Indian Army) और जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के ज्वाइंट ऑपरेशन में बीती रात 3 दहशतगर्दों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई है. इससे पहले शुक्रवार की रात 3 दहशतगर्दों को मार गिराया गया था. कुल मिलाकर पिछले दो दिनों में इस ज्वाइंट ऑपरेशन (Army and Police Joint Operation) में 5 दहशतगर्दों को मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि ये कामयाबी इंटेलिजेंस के इनपुटस् के आधार पर मिली है. जिनको ये सूचना मिली थी कि बारामुला (Baramulla) कुछ दहशतगर्द छिपे हैं. जिसके बाद 13 और 14 सितंबर की चक टप्पर क्रीरी इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. पूरी रात ऑपरेशन जारी रखने के दरम्यान सुरक्षाबलों (Security Foreces) को ये कामयाबी मिली

#JammuandKashmir #JammuandKashmirEncounter #JammuKashmirElection #BaramullaEncounter #PMModiJammuKashmirVisit #NarendraModi #PMModiDodaVisit #KishtwarEncounter #IndianArmy #JammuKashmirPolice #BJP #NDA #Elections2024
~HT.97~PR.87~ED.346~

Videos similaires